जानिए! लड़की से नंबर कैसे मांगें? 10 स्टेप्स

अक्सर लड़के लड़कियों से फोन नंबर मांगने में हिचकीचाते हैं इसलिए लड़कों की इस प्रॉब्लम का सलूशन आज की पोस्ट में हम लेकर आए हैं जहां आप जानेंगे कि लड़की से फोन नंबर कैसे मांगे

आज की पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी लड़की का नंबर लेने में कामयाब हो सकते हैं और अपनी दोस्ती की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं

लड़की से नंबर कैसे मांगें

वैसे तो सभी लड़के हर चुनौती भरा काम करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन जब बात आती है लड़की से फोन नंबर मांगने की तो लड़के इस काम से पीछे हट जाते हैं क्योंकि लड़की से फोन नंबर मांगने का मतलब है सबसे बड़ा चुनौती भरा काम करना है

लड़के सुंदर लड़की देखते ही सोचने लगते हैं कि काश यह मेरी गर्लफ्रेंड बन जाए या कई बार लड़कों को लड़की देखते ही लव एट फर्स्ट साइट हो जाता है ऐसे समय में लड़कों के मन में बस यही ख्याल रहता है कि काश इस लड़की का नंबर मुझे मिल जाए

लड़की से मोबाइल नंबर कैसे मांगें?

और कहीं ना कहीं लड़की से नंबर मांगने के लिए लड़के कई बार कोशिश भी करते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते हैं और इस डर से लड़की से नंबर मांगने की हिम्मत नहीं होती है कि कहीं लड़की नंबर देने से इंकार ना कर दे

तो दोस्तों आपकी इस परेशानी का सलूशन हमारी पोस्ट में आपको जरूर मिलेगा क्योंकि हमारी पोस्ट में आप जानेंगे की लड़की से फोन नंबर कैसे मांगे जानने के लिए बने रहिए हमारी पोस्ट पर तो चलिए जानते हैं लड़कियों से फ़ोन नंबर मांगने का तरीका

1 .कॉन्फिडेंस रखे

अगर आप लड़की से फोन नंबर मांगना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा जब आप लड़की के पास नंबर मांगने जाए तब आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए

बता दे लड़कियों को ऐसे लड़के अच्छे लगते हैं जिनके अंदर आत्मविश्वास होता है और अक्सर लड़कियां ऐसे लड़कों से इंप्रेस हो जाती हैं जिन लड़कों में अच्छा कॉन्फिडेंस होता है

अगर आप यह सोच रहे हैं कि लड़की बेहद ही खूबसूरत है या स्टाइलिस्ट है तो उसके सामने आप कैसे बात करेंगे या किस तरह रिएक्ट करेंगे तो ऐसे समय में आपको कॉन्फिडेंस के साथ पेश आना है

आप इस बात से बिल्कुल भी ना डरे की लड़की कितनी सुंदर है या कितनी स्टाइलिश है बस अपने अंदर कॉन्फिडेंस रखें और कॉन्फिडेंस से लड़की से बातें करें

2. उतावले ना बने

लड़की से नंबर मांगते समय इस बात की गलती बिल्कुल ना करें कि लड़की को यह ना जताएं कि आप लड़की का नंबर पाने के लिए काफी उतावले हो रहे हैं या उससे बात करने के लिए जल्दबाजी में है

लड़की से मोबाइल नंबर कैसे लें

लड़कियां ऐसे लड़कों में इंटरेस्ट नहीं दिखाती है जो लड़के हर चीज की जल्दबाजी में रहते हैं या यह कहें लड़कियां ऐसे लड़कों से दूरी मेंटेन करती हैं जो लड़के हर वक्त जल्दबाजी में रहते हैं

और हर बात में उतावलापन दिखाते हैं लड़कियां ऐसे लड़कों को उन कैटेगरी में देखती हैं अक्सर जो लड़के गली मोहल्ले में आवारा घूमते हैं

इसीलिए भूल कर भी लड़की से नंबर मांगने के लिए उतावला ना बने और ना ही किसी प्रकार की जल्दबाजी दिखाएं

3. इंट्रोड्यूस करें

दोस्तों खुद को इंट्रोड्यूस करना अथवा अपना परिचय देना एक अहम हिस्सा है लड़की पर अपना इंप्रेशन बनाने का या उस को इंप्रेस करने का

इसीलिए अगर आप लड़की से फोन नंबर लेना चाहते हैं तो उससे पहले अपने आप को इस प्रकार इंट्रोड्यूस कराइए की लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए

सबसे पहले आपको लड़की से हाय हेलो से शुरुआत कर बातचीत आगे बड़ा कर अपनी जान पहचान बनानी है

क्योंकि लड़कियां किसी भी गैर इंसान को अपना फोन नंबर नहीं देती है इसलिए जरूरी है कि अपने आप को अच्छी तरह इंट्रोड्यूस करा कर लड़की को अपना परिचय दें

4. बात करें

लड़की से मोबाइल नंबर मांगने से पहले आपको जितनी ज्यादा हो सके उतनी ज्यादा लड़की से बाते करें क्योंकि लड़की से नंबर मांगने के लिए अपनी जान पहचान बढ़ाना भी जरूरी है उसके लिए आपको लड़की से बातें करनी होगी

अर्थात लड़की से बातचीत शुरू करनी होगी क्योंकि सोचने वाली बात है बिना जान पहचान के लड़कियां बेवजह किसी अनजान इंसान को अपना नंबर क्यों देंगी

इसीलिए बात कर अपनी जान पहचान बढ़ाएं जिसके लिए आप कोई जेनुइन बहाने का इस्तेमाल कर सकते हैं

लेकिन ध्यान रहे आप का बहाना जेनुइन लगना चाहिए ताकि लड़की को यह लगे कि आप एक रीजन के साथ उसके पास आए हैं इस तरह से आप अपनी बातचीत शुरू कर सकते हैं

Also Read This – लड़की को अपनी याद में कैसे तड़पाये
Also Read This – लड़की प्यार करती है तो क्या करती है

5. झूठ ना बोले

लड़की से नंबर मांगने के लिए ध्यान रखें कि लड़की से किसी भी प्रकार का झूठ ना बोले क्योंकि ऐसा करना आप पर ही भारी पड़ सकता है

लड़की से फ़ोन नंबर मांगने का तरीका

शायद आप नहीं जानते हैं लड़कियां इन मामलों में काफी तेज होते हैं या यह कहें लड़कियां झूठ जल्दी पकड़ लेते हैं अर्थात लड़कियां झूठ पकड़ने में माहिर होती हैं

इसीलिए भूलकर भी लड़की के सामने झूठ का सहारा ना ले यहां झूठ का मतलब है लड़की से बात करते समय बड़ी-बड़ी बातें ना करें जो आप असलियत में नहीं है

इस तरह से ना केवल आप लड़की की नजर में झूठे साबित हो जाएंगे साथ ही लड़की आपने किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं दिखाएगी

6. फ्लर्ट करना

लड़की से उसका फोन नंबर मांगने के लिए जब तक आप लड़की को इस बात का थोड़ा बहुत एहसास नहीं कराएंगे कि आप उसमें इंटरेस्टेड है या उसका नंबर लेना चाहते हैं तब तक लड़की भी आप में इंटरेस्ट नहीं दिखाएगी

इसलिए जरूरी है लड़की को इस बात का थोड़ा बहुत इशारा देना कि आप उसका नंबर लेना चाहते हैं

क्योंकि अगर लड़की को इस बात का इशारा मिल जाता है कि आप उसमें इंटरेस्टेड है तो कहीं ना कहीं लड़की खुद सामने से आपको नंबर जरूर देगी और इस तरह से आपकी अच्छी दोस्ती की शुरुआत हो जाएगी

7. अच्छे बने

अपने बारे में परिचय देने के साथ-साथ लड़की को बातों ही बातों में यह भी दिखाएं कि आप एक अच्छे इंसान हैं और आपका नेचर अच्छा है

अर्थात लड़की को यह दिखाएं कि आप एक जेनुइन पर्सन है क्योंकि अगर आप लड़की पर अपना इंप्रेशन जमाना चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि आप लड़की के सामने यह दिखाएं कि आप एक अच्छे इंसान हैं

क्योंकि लड़कियां नेचर वाइज ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जो काफी सॉफ्ट है अर्थात जो सॉफ्ट मिजाज के हैं और सब की रिस्पेक्ट करना जानते हैं

इसीलिए आप लड़की के सामने बातों ही बातों में यह जाहिर करें कि आप एक अच्छे इंसान हैं जो सबकी रिस्पेक्ट करते हैं

8. दोस्तों को इंवॉल्व ना करें

लड़की से फोन नंबर मांगने के चक्कर में अर्थात लड़की का नंबर पाने की जल्दबाजी में अक्सर लड़के अपने दोस्तों को शामिल कर लेते हैं

अनजान लड़की से नंबर कैसे मांगे

जोकि लड़की के सामने आपके इंप्रेशन को खराब कर देता है अब आप समझ गए होंगे कि लड़की से फोन नंबर मांगने के लिए आप इस बात की गलती बिल्कुल भी ना करें

और भूलकर भी अपने दोस्तों को नंबर मांगने के लिए शामिल ना करें लड़कियां ऐसे लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं जो लड़के इंप्रेस करने के चक्कर में या पटाने के लिए अपने दोस्तों को बीच में लेकर आते हैं और दोस्तों के द्वारा नंबर लेने की कोशिश करते हैं

Also Read This – लड़की को व्हाट्सएप पर इम्प्रेस कैसे करे
Also Read This – लड़की को प्यार कब करती हैं

9. हॉबी पर बात करें

लड़की का नंबर मांगने के लिए कुछ ऐसे टॉपिक्स पर बात करें जिसमे लड़की आपको खुद अपना नंबर दें! अगर आप लड़की से बातें कर रहे हैं लेकिन आपके पास लड़की से बात करने के लिए कुछ खास टॉपिक नहीं है या आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह से लड़की से बातचीत शुरू करें

तो आप ऐसे समय पर लड़की से उसकी हॉबी पर बात करें या ऐसे टॉपिक पर बात करें जिसमें लड़की इंटरेस्टेड हो ताकि लड़की का नंबर मांगने में आपको ज्यादा परेशानी न हो

और अगर बातों ही बातों में आपको पता चल जाता है कि लड़की को क्या पसंद है या क्या नहीं तो आप उस टॉपिक पर बातचीत शुरू कर सकते हैं

और अपनी बातें आगे बढ़ा सकते हैं यही नहीं आप उसकी हॉबी में अपनी हॉबी को भी जोड़ सकते हैं और उसकी मनपसंद हॉबी को अपनी मनपसंद हॉबी बताकर उस पर अपना अच्छा इंप्रेशन बना सकते हैं

10. नंबर मांगे

लड़की से बात करते समय अगर आपको यह महसूस हो जाए कि लड़की आपके सामने या आपके साथ कंफर्टेबल हो गई है या कंफर्टेबल है

इस स्थिति में आप लड़की से कॉन्फिडेंस ( Confidence ) होकर नंबर मांग सकते हैं लेकिन नंबर मांगते समय उसको यह ना लगे कि आप केवल उसका नंबर मांगने के लिए आए थे

बल्कि आप इस तरह जताएं कि आप की अधूरी बातें आप कंटिन्यू करना चाहते हैं ध्यान रहे आपको यह सब बातें कॉन्फिडेंस रखकर और बिल्कुल नॉर्मल होकर करनी है

इस तरह से आप लड़की का नंबर पाने में जरूर कामयाब हो पाएंगे

अनजान लड़की से नंबर कैसे मांगना चाहिए ? – 10 महत्वपूर्ण बातें

  • आत्मविश्वास बनाए
  • उतावले ना हो
  • परिचय कराएं
  • बात करने की कोशिश करें
  • झूठी बातें ना करें
  • थोड़ा फ्लर्ट करें
  • संस्कारी रहे
  • फ्रेंड्स को शामिल ना करें
  • दिलचस्प बातें करें
  • आखरी में नंबर मांगे

FAQ –

लड़की से उसका नंबर मांगने पर क्या कहना चाहिए?

लड़की से नंबर मांगते समय आप कह सकते हैं की किसी काम के बारे में आपसे बात करनी है क्या आपका नंबर मिल सकता हैं या आप सीधा सीधा बोलकर भी नंबर मांग सकते है

लड़की से नंबर कब मांगना चाहिए ?

लड़की से अच्छी दोस्ती हो जाने के बाद ही आपको लड़की से नंबर मांगना चाहिए या लड़की से नंबर मांगने से पहले आप दोनों में जान पहचान हो जानी चाहिए उसके बाद ही नंबर मांगें

लड़की को अपना नंबर कैसे दें ?

जब आपको लगे की लड़की से आपकी जान पहचान हो चुकी है और वो आपके साथ बात करने में कंफर्टेबल है उसके बाद ही लड़की को अपना नंबर दें

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट लड़की से फोन नंबर कैसे मांगे अच्छी लगी होगी अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें

मेरा नाम Poonam Pal हैं और मैंने ह्यूमन साइकोलॉजी ऑफ़ रिलेशनशिप की पढ़ाई की है मैं दिल्ली, इंडिया से हूँ यह ब्लॉग मैंने आप लोगो की मदद करने के लिए बनाया हैं मैं यहाँ पर रिलेशनशिप और हेअल्थी लव लाइफ के बारे में सरल शब्दों में बताती हूँ अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जवाब जरूर देने की कोशिश करुँगी

Leave a Comment