Ladke Handsome Aur Smart Kaise Dikhen 12 Best Tips | पतले लड़के लड़की के सामने स्मार्ट कैसे दिखें

दोस्तों आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जो ज्यादातर लड़कों की ख्वाहिश होती है हम बात कर रहे हैं हेंडसम और स्मार्ट दिखने की  Ladke Handsome Aur Smart Kaise Dikhen हैंडसम और स्मार्ट दिखना हर लड़के की ख्वाहिश होती है और खासकर जब लड़की सामने हो

Ladke Handsome Aur Smart Kaise Dikhen

वैसे तो भगवान ने सबको अलग-अलग रंग रूप और साइज दिया है आप पतले हो या मोटे या आपका कलर ज्यादा डार्क है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है ऐसे में भी आप हैंडसम दिख सकते हो अगर आप हमारी बताई गई टिप्स कोअच्छे से फॉलो करोगे तो आप जरूर स्मार्ट और हैंडसम देखोगे 

Ladke Handsome Aur Smart Kaise Dikhen

देखा जाए तो बहुत से लड़के हैंडसम और स्मार्टनेस को लेकर अपनी एक अलग ही राय बना कर चलते हैं  उनको लगता है कि हैंडसम और स्मार्ट दिखने के लिए गोरा होना बहुत जरूरी है

या जो लोग गोरे होते हैं वह बहुत हैंडसम और स्मार्ट दिखते हैं जिनका फेस कट बहुत अच्छा होता है वह बहुत स्मार्ट होते हैं हैंडसम होते हैं जो लोग बहुत रीच होते हैं और महंगे कपड़े पहनते हैं ऐसे लोग ही स्मार्ट दिखते हैं

Ladke Handsome Kaise Bane – पतले लड़के लड़की के सामने स्मार्ट कैसे दिखें ?

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपकी सोच गलत है स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए इन सब चीजों की जरूरत नहीं होती है तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनको फॉलो करके आप स्मार्ट और हैंडसम जरूर दिख सकते हो

1. ड्रेसिंग स्टाइल

अगर बात करें उन लड़कों के बारे में जो पतले होतें हैं और अपने आपको हैंडसम बनाना चाहते हैं स्मार्ट दिखना चाहते हैं- तो बात करते है स्किनी गाइस यानी की पतले लड़कों की तो कई बार पतले लड़कों को यह पता नहीं होता की उन्हें क्या पहनना चाहिए जिससे कई बार वे हैंडसम और स्मार्ट नहीं दिख पाते हैं

इसलिए बहुत बार कई चीज़ों मे वे पीछे रहे जाते हैं बात करे कपड़ों की तो पतले लड़कों को हमेशा फिटिंग के कपडे पहनने चाहिए ये ना हो की कपडे आपकी बॉडी से बिल्कुल अलग जा रहें हों अगर आप ऐसे कपडे पहन रहें है जो आप पर सूट नहीं कर रहें हैं

तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहें हैं इसलिए कपडे खरीदते समय ये बात अच्छे से धयान रखनी चाहिए की आप जो कपडे खरीद रहें हैं वो ज्यादा ढीले ढाले तो नहीं हैं क्योंकि ज्यादा ढीले ढाले कपड़े आपकी बॉडी पर आते ही कपड़े आपकी बॉडी से अलग जाते हैं ऐसे में आप दूर से ही हाईलाइट होते हो

अगर आपका शरीर ज्यादा दुबला पतला है तो आपको ज्यादा ढीले कपडे नहीं पहनने चाहिए आपको ऐसे कपडे पहनने हैं जो आपके फिटिंग के हो जो आपकी बॉडी को अच्छे से कवर कर रहें हों फिटिंग के कपडे पहनने से शरीर का पतलापन कम दिखाई देता है

इसके अलावा पतले लड़के जब फिटिंग के कपड़े पहनते हैं तो फिटिंग के कपड़ों से उनकी बॉडी को एक शेप मिलती है जिससे लड़के हैंडसम और स्मार्ट दिखाई देते हैं

इसके अलावा आपको एक चीज़ का भी ध्यान रखना चाहिए की आप जो कपड़े पहन रहें हैं वो आप पर सूट कर रहें हैं या नहीं इसलिए कपडे खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें की आपको वही कपडे खरीदने चाहिए जो आपकी पर्सनालिटी को और भी निखरे और आप पर सूट हों

 2. अपनी बातचीत करने का तरीका सुधारें

हमारी पहली टिप्स है उन लड़कों के लिए जो स्मार्ट तो दिखना चाहते हैं पर अपनी लैंग्वेज पर कोई ध्यान नहीं देते हैं अब आप सोच रहें होंगे की स्मार्ट और हैंडसम दिखने से लैंग्वेज का क्या कनेक्शन हो सकता है

तो आप ये बात जान लें की स्मार्ट दिखने के लिए जितना जरुरी आपका ड्रेसिंग सेन्स होता है उतना ही जरुरी आपका बात करने का तरीका होता है

क्यूंकि स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए सिर्फ अच्छा दिखना ही काफी नहीं होता है अच्छा दिखने के साथ साथ आपके बात करने का तरीका भी अच्छा होना चाहिए जो आपकी स्मार्टनेस मे चार चाँद लगा दे

इसलिए अगर आप स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को और बेहतर बनाये क्यूंकि अगर आपका बातचीत करने का तरीका अच्छा नहीं है तो ऐसी स्मार्टनेस आपके किसी काम की नहीं है

इसलिए आपकी कम्युनिकेशन अच्छी होनी चाहिए जिससे लोग आपसे इम्प्रेस हो अगर बात करें कम्युनिकेशन की तो आपका वे ऑफ़ टॉकिंग बहुत मायने रखता है क्यूंकि वे ऑफ़ टॉकिंग आपके चलने के तरिके को आपके खड़े होने के तरीके को आपकी पर्सनालिटी को और अच्छा बना देता है

जिससे आपमें कॉन्फिडेंस आने लगता है इसलिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को और बेहतर बनाये जिससे आपके स्मार्ट दिखने के चांस और बढ़ने लगेंगे

3. चीप Men’s Accessories का इस्तेमाल करें 

अब बात करते है दूसरी टिप्स की जो आपकी पर्सनालिटी को और अच्छा करेगी वो है चीप मैन एक्सेसरीज जैसे हैंड वॉच, गॉगल्स, ब्रेसलेट, जो आपको हैंडसम और स्मार्ट बनाने मे आपकी हेल्प करेगी

इसके लिए आपके पास कुछ एक्सेसरीज होनी जरूरी है अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आपके पास एक अच्छा सा DEO होना चाहिए जो आपको सारा दिन महकाता रहे

इसके साथ ही आपके पास एक अच्छी सी क्रीम होनी चाहिए जो आपके चेहरे को बाहर से अट्रैक्टिव बनाए आप गोगल्स पहन सकते हैं आप हाथों में एक अच्छा सा ब्रेसलेट डाल सकते हैं जो सोवर लगे

इसके अलावा आप हैंड वॉच पहन सकते है और आप अपने लिए अच्छे से शूज ले सकते है क्योंकि साइकोलॉजी कहती है कि कोई भी इंसान स्मार्ट नीचे से बनता है यानी की सबसे पहले उसके शूज अच्छे होने चाहिए अगर यह बात साइकोलॉजी कहती तो इसका कोई रीज़न जरूर होगा

और एक चीज अपने चेहरे के हिसाब से एक अच्छा सा फेस वाश ले सकते है जो आपको बाहर से स्मार्ट दिखाने में आपकी हेल्प करेगा

4. अपना कॉन्फिडेंस बनाना है 

अब बात करते है अगली टिप्स की जो है कॉन्फिडेंस जी हाँ अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है तो आप स्मार्ट दिख तो जाओगे पर स्मार्ट बन नहीं पाओगे स्मार्ट बनने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए

अगर आप बताये गए टिप्स फॉलो करते हो पर आपके अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है तो आप स्मार्ट नहीं बन पाओगे इसलिए आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करना है और साथ ही अपना कॉंफिडेंट भी बढ़ाना है और अगर आप अपना कॉन्फिडेंस इम्प्रूव करना चाहते है तो इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं

जो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ने मे आपकी हेल्प कर सकता है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस शीशे के सामने खड़े होकर स्माइल के साथ बोलने की प्रक्टिस करनी है ऐसा करने से आपके कॉन्फिडेंस मे इम्प्रूव होने लगेगा 

अगर आप शीशे के सामने खड़े होकर प्रैक्टिस लगातार करते रहे तो जल्दी ही आपने कॉन्फिडेंस आने लगेगा और जिस दिन आपने कॉन्फिडेंस आ जाएगा आप उस दिन अपने आप स्मार्ट दिखने लगोगे

5. अपनी बॉडी अपने कलर की वैल्यू करें

अगर आप हेंडसम और स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि पहले आप अपने आप को पसंद करें आप खुद से प्यार करें आप जैसे भी है अपने आप को एक्सेप्ट करें आप दूसरे को बाद में स्मार्ट दिखोगे पहले आप अपने आप को यह फील कराएं कि आप जो भी है जैसे भी है स्मार्ट है हैंडसम है

अगर आप अपने आप को पसंद नहीं करते हैं तो कोई दूसरा आपको क्या पसंद करेगा खासकर यह कमी उन  लड़कों में देखने को मिलती है जिन लड़कों का रंग ज्यादा डार्क होता है 

Patle Ladke Smart Kaise Dikhe

जो लड़के यह सोचते हैं कि मैं काला हूं और मैं हैंडसम और स्मार्ट नहीं दिख सकता हूं आप गलत सोचते हैं जिस दिन आप अपने कलर, बॉडी और शेप की वैल्यू करेंगे उस दिन लोग आपको पसंद करना शुरू कर देंगे

6. अपने विचारों को अच्छा बनाएं

हेंडसम और स्मार्ट बनने के लिए सिर्फ अच्छा दिखना अच्छे कपड़े अच्छा लुक अच्छी बॉडी ही काफी नहीं होती है बल्कि अपने विचारों को भी अच्छा बनाना पड़ता है

अगर किसी लड़के का चेहरा अच्छा है कपड़े अच्छे हैं लुक्स अच्छा है बॉडी अच्छी है पर बोलते वक्त उसकी बातें उसके विचार अगर बेकार है तो मानो सब बेकार है

दूसरों को लेकर अगर किसी लड़के की थिंकिंग बहुत गलत है खराब है तो लोग उसको स्मार्ट और हैंडसम की जगह कुछ दूसरा ही टैग दे सकते हैं वह इसलिए क्योंकि उसकी शक्ल तो अच्छी है पर उसकी अकल और  उसकी थिंकिंग सब बेकार है 

अगर किसी लड़के के विचार ही गलत है और वह लड़की के सामने हेंडसम और स्मार्ट दिखने की सोच रहा हैं तो यह उसकी गलतफहमी है कि वह किसी भी लड़की को इंप्रेस कर सकता हैं लड़की के सामने हेंडसम और स्मार्ट दिख सकता हैं 

इसलिए अगर लड़की के सामने हेंडसम और स्मार्ट दिखना चाहते हो तो अपने विचारों को अच्छा और बेहतर  बनाइए 

7. चेहरा स्माइली रखें 

लड़के का चेहरा तो अच्छा है पर उस चेहरे पर गुस्सा है चिड़चिड़ापन है तो ऐसा चेहरा स्मार्ट दिखने की वजह कुछ और ही दिखेगा ऐसे लड़कों को लोग कुछ और ही तरीके से जज करते हैं

और साथ में ऐसे लड़कों से जो लड़के गुस्सैल हो या उनके चेहरे पर एक चिड़चिड़ापन अलग से ही महसूस हो  ऐसे लड़कों से लड़की तो दूर की बात है नॉर्मल लोग भी बात करना पसंद नहीं करते

जो लड़का हर वक्त गुस्से में रहता हो वह लड़का चाहे जितना भी स्मार्ट है हैंडसम क्यों ना हो उसकी स्मार्टनस किसी काम के नहीं होती

इसलिए जरूरी है चेहरे पर हल्की सी स्माइल हमेशा होनी चाहिए आप दिखने में भले ही ज्यादा अच्छे ना हो पर अगर आपके चेहरे पर स्माइल है आपका चेहरा एक हंसता हुआ चेहरा है तो हर इंसान की नजर में आप स्मार्ट ही लगेंगे

8. चेहरा साफ सुथरा रखें

अगर आपका चेहरा सावला है या ज्यादा डार्क है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता या आप दिखने में कुछ खास नहीं है तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता 

पर इस बात से फर्क जरूर पड़ता है जब आपका चेहरा क्लीन ना हो चेहरे पर बहुत सारे दाग हो दाने हो फोड़े फुंसी हो तो इस बात से बहुत फर्क पड़ता है

Ladke Handsome Kaise Bane

बहुत से लड़के अपने चेहरे का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं उनका चेहरा दानों से भरा रहता है जो कि दिखने में बेहद भद्दा लगता है फिर साथ में आप स्मार्ट भी देखना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है

इसीलिए आप अपने चेहरे को ज्यादा से ज्यादा क्लीन रखने की कोशिश करें साफ रखें आप अच्छी क्रीम अच्छा फेस वाश यूज करके भी अपना चेहरा क्लीन रख सकते हैं

9. बालों को साफ रखें और अच्छा हेयर स्टाइल रखें

जब लड़कों के हैंडसम होने पर और स्मार्टनेस पर बात आती है तब तब हेयर स्टाइल बहुत मायने रखता है इसलिए आप अपने बालों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं और हफ्ते में दो-तीन बार शैंपू जरूर करें

कई बार दूर से ही बाल चिपचिपे और गंदे दिखाई देते हैं जिसमें डैंड्रफ होता है जिससे आपका दूसरों पर इंप्रेशन खराब हो सकता है इसलिए बाल oil-free और अच्छा सा हेयर स्टाइल बनाकर आप दूसरों को दिखा सकते हैं कि आप भी बहुत हैंडसम और स्मार्ट हैं

जब कहीं बाहर जाने की बात होती है तब आप अच्छे कपड़ों के साथ एक अच्छा हेयर स्टाइल बनाकर अपना बेस्ट लुक बना सकते हैं जिसे से आप लड़कियों को बहुत हैंडसम और स्मार्ट लगेंगे 

 बात करें आप की हेयर स्टाइल के तो आपका हेयर स्टाइल कुछ ऐसा होना चाहिए जो आपको सूट करें ऐसा ना हो कि आप कोई ऐसा हेयर स्टाइल बना लें जिसमें आप अजीब लगें

 जैसे चेहरा बड़ा है लंबा है तो ऐसे चेहरे पर लंबे बालों वाला कोई भी हेयर स्टाइल अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि चेहरा लंबा और बड़ा है और साथ में बाल भी काफी बड़े हैं तो वह अजीब लगेगा इसलिए लंबे और बड़े चेहरे पर हमेशा छोटे बाल अच्छे लगते हैं 

और इसी के अपोजिट चेहरा अगर छोटा है तब हेयर स्टाइल थोड़े लंबे बालों का अच्छा लगता है इस बात का खास ख्याल रखें

10. अपनी दाढ़ी को सेट रखें 

आपने कई लड़कों को देखा होगा उनके चेहरे पर खासकर माथे पर और उनकी आइब्रोज के आसपास बहुत ज्यादा बाल होते हैं जोकि दिखने में बहुत ही बेकार लगता है

 जिन लड़कों के दाढ़ी मूछ कम आती हैं ऐसे लड़के क्लीन शेव रख सकते हैं और जिन लड़कों की दाढ़ी मूछ  ज्यादा आती है वे अपनी दाढ़ी मूछ को अच्छे से सेट करवा कर अच्छा सा एक लुक ले सकते हैं अपनी आइब्रो के माथे के आसपास के बाल को भी हटवा कर चेहरे को साफ रख सकते हैं 

जिससे आपका चेहरा बहुत साफ सुथरा नजर आएगा और आप अलग से स्मार्ट और हैंडसम नजर आओगे और लोग आप को नोटिस भी करेंगे

11. शरीर को फिट रखें और पर्सनैलिटी को इंप्रूव करें

हेंडसम और स्मार्ट दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अपने शरीर को फिट रखना जिससे आपकी पर्सनैलिटी और अच्छी हो जाए या यह कहें कि हेंडसम और स्मार्ट दिखने के लिए फिटनेस बहुत इंपोर्टेंट है

इंपॉर्टेंट का मतलब यह नहीं है कि आप सारा दिन जिम में बैठे रहे और सिक्स पैक  बना कर निकले इंपॉर्टेंट का मतलब है कि आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखें अपने शरीर को फिट रखें इसके लिए आप अच्छी डाइट अपना सकते हैं हेल्दी खाना खा सकते हैं 

 अगर आपकी बॉडी ढीली ढाली है पेट बाहर निकला हुआ है शरीर पर मोटापा चढ़ा हुआ है तो उसके लिए आप अपने शरीर को फिट रखने की कोशिश करें आप जिम जा सकते हैं वर्कआउट कर सकते हैं अपने शरीर को फिट रख सकते हैं

 ऐसा करने से आपकी पर्सनालिटी में इंप्रूवमेंट होगी और आपकी और हर कोई आकर्षित होने लगेगा क्योंकि आपकी बॉडी दिखने में अच्छी लगेगी और अच्छी बॉडी हर किसी को बहुत पसंद है और आजकल हर कोई फिट शरीर की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट होता है

 इसलिए आप शरीर को फिट रख कर पर्सनैलिटी को इंप्रूव करके भी लड़कियों को हेंडसम और स्मार्ट दिख सकते हैं

Also Read This – 10 Easy Tips – Ladki Ko Apna Diwana Kaise Banaye | लड़की को अपने प्यार में दीवाना बनाने का तरीका
Also Read This – Ladki Ka Dil Jitne Ka Tarika | 15 Best Ideas लड़की का दिल कैसे जीते
Also Read This – लड़की क्या देखकर लड़के को प्यार करती है | Ladki Kya Dekhkar Ladke Ko Pyar Karti Hai

12. कपड़ों का कलर कॉम्बिनेशन

दोस्तों आपको एक चीज जरूर पता होनी चाहिए अपने कपड़ों को लेकर क्योंकि लड़के कोई भी कपड़े पहन कर चल देते हैं और कपड़ों के कलर कॉन्बिनेशन के ऊपर ध्यान ही नहीं देते

कलर कॉन्बिनेशन बहुत जरूरी होता है हेंडसम और स्मार्ट दिखने के लिए क्योंकि सांवले लड़के और जिन  लड़कों का रंग ज्यादा गहरा होता है वह लड़के भी हेंडसम और स्मार्ट दिख सकते हैं पर उसके लिए उनको कलर कॉन्बिनेशन के बारे में पता होना चाहिए

जिन लड़कों का रंग सांवला होता है या ज्यादा गहरा होता है ऐसे लड़कों को के ऊपर हल्के रंग यानी लाइट कलर के कपड़े सूट करते हैं

और जिन लड़कों का कलर साफ होता है और बहुत गोरा होता है उन लड़कों के ऊपर गहरे रंग यानी कि डार्क कलर अच्छे लगते हैं जो उनके कलर को और भी निखारता है

इसलिए आप कलर कॉन्बिनेशन का खास ध्यान रखे जो आपको लड़की के सामने हैंडसम और स्मार्ट बनाने में आपकी मदद करेगा

How to Look Handsome Boy in Hindi – Ladki Ke Samne Smart Kaise Dikhe ?

  • अपने ड्रेसिंग स्टाइल को हमेशा अच्छा रखें
  • अपने आप को ट्रैंड के हिसाब से ड्रेस अप करें
  • अच्छे रंग के कपडे का चुनाव करें
  • कपडे खरीदते समय अपनी Body Shape का ध्यान रखें
  • Men Accessories का इस्तेमाल करें
  • अपने आपको हमेशा साफ़ सुथरा रखें
  • अपने बोलने के तरीके को बेहतर बनाये
  • confidence level को बढ़ाएं
  • अपनी Personality Ko इम्प्रूव करे
  • अपने चेहरे पर स्माइल रखें

Also Read This – Ladki Se Pyar Ka Izhaar Kaise Kare | अपने प्यार का इज़हार करने के 16 Best तरीके

निष्कर्ष

हमारा लेख पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि Ladke Handsome Aur Smart Kaise Dikhen अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment